शिमला15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
स्वास्थ्य विभाग में डिप्टी डायरेक्टर और आईजीएमसी के पूर्व एमएम डॉ. रमेश चंद का फेक सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर ठगी की कोशिश की गई है। परिचितों से पैसे भी मांगे गए हैं। डॉ. रमेश के सोशल मीडिया पर हजारों फॉलोअर हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार को उनके नाम के एक अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जानी लगी और इस अकाउंट से कुछ लोगों से पैसों की भी मांग की जाने लगी। कुछ लोगों ने डॉ. रमेश से संपर्क किया और उनसे इस बारे में पूछा।
इसके बाद डॉ. रमेश को अहसास हुआ कि उनका अकाउंट फेक क्रिएट किया गया है। उन्होंने खुद अपने अकाउंट से इसकी जानकारी दी। उन्होंने लोगों से कहा कि उनका केवल एक ही अकाउंट हैं और दूसरा अकाउंट किसी ने फेक बनाया है। इस तरह सोशल मीडिया पर आकर उन्होंने परिचितों और अन्य लोगों को इस बारे में आगाह किया। इसके बाद उन्होंने साइबर पुलिस में इसकी शिकायत भी दी।
0
Source link