शिमला6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

छात्र अभिभावक मंच ने सरकार से मांग की है कि वह ऑनलाइन क्लासेस के लिए गरीब छात्रों को मोबाइल सुविधा दे। मंच ने सरकार से मांग की है कि सभी अभिभावकों द्वारा बच्चों की ऑनलाइन कक्षाओं के लिए नए मोबाइल खरीदने व हर महीने के न्यूनतम डेटा प्लान की रकम को फीस का हिस्सा मानकर उतनी रकम की कुल फीस से कटौती की जाए। मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा का कहना है कि ऑनलाइन कक्षाओं के लिए गरीब छात्रों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। हिमाचल प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक से हजारों अभिभावक व छात्र ऑनलाइन कक्षाओं के लिए कर्ज तक ले चुके हैं। कांगड़ा के ज्वालाजी में एक गरीब अभिभावक को बच्चों की ऑनलाइन क्लासें के लिए गाय बेचनी पड़ी व तब जाकर मोबाइल का जुगाड़ हो पाया। एक दिन पहले हमीरपुर में एक प्लस वन की गरीब छात्रा ने मोबाइल की कमी के कारण आत्महत्या कर ली।
हर रोज ऑनलाइन क्लासाें के लिए कम से कम दो जीबी डेटा की जरूरत पड़ती है। इसके लिए मोबाइल कंपनियों का न्यूनतम डेटा प्लान 600 रुपए का है। यह अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ है। इस तरह अभिभावकों पर भारी आर्थिक दबाव है।
0
Source link