कांगड़ाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कांगड़ा हवाई अड्डे पर दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों का पंजीकरण नहीं होगा। एसडीएम अभिषेक वर्मा ने प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव के निर्देशानुसार देवभूमि आगमन के लिए किसी भी तरह के पंजीकरण न करने के आदेशों पर अमल करते हुए इसकी अधिसूचना जारी की। वर्मा ने बताया कि कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड न हो, उसके लिए 23 मई को अधिसूचना जारी कर के अनुसार, हवाई अड्डे पर आने वाले हर पर्यटक का पंजीकरण करने साथ हेल्थ चैकअप और इंस्टीट्यूशनल कारेंटाइन करना जरूरी था। इसके लिए बकायदा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेवारियां सौंपी गई थी।
एसडीएम ने आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 की धारा 33, 34 के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी को यात्रियों का आवागमन कोविड़ -19 के दिशानिर्देशों अनुसार सुनिश्चित करने के आदेश दिए है साथ ही स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार क्वारेंटाइन करने के आदेश जारी किए है। ये आदेश शुक्रवार से प्रभावी हो गए हैं।
Source link