21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- कंगना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ट्वीट को री-ट्वीट किया है
- एक्ट्रेस ने बिल का विरोध करने वालों को आतंकी बताया है
कंगना लगातार हमलावर हैं। कभी बॉलीवुड पर, कभी सुशांत के हत्यारों पर, कभी शिवसेना पर कभी सरकार के विरोधियों पर। एक बार फिर कंगना ने सरकार के समर्थन में ट्वीट किया है। यह ट्वीट एग्रीकल्चर बिल के सपोर्ट में है। कंगना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ट्वीट को री-ट्वीट किया है और इस बिल का विरोध करने वालों को आतंकी बताया है।
प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे ग़लतफ़हमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, नासमझने की ऐक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फ़र्क़ पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं CAA से एक भी इंसान की सिटिज़ेन्शिप नहीं गयी मगर इन्होंने ख़ून की नदियाँ बहा दी. https://t.co/ni4G6pMmc3
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 20, 2020
कंगना को कोसा भी और सराहा भी
हालांकि कंगना के सपोर्ट पर भी एग्रीकल्चर बिल को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया आई। एक यूजर ने लिखा- अरे मिल जाएगा टिकट, इलेक्शन तो आने दो झांसी की रानी, इतना जोर मत लगा, अच्छी एक्टिंग की तूने। तुझसे गया गुजरा कोई नहीं हो सकता जिसने किसानों को आतंकी बोल दिया। शर्म कर।


0