- Hindi News
- Local
- Himachal
- Retired DIG Of BSF Dies After Falling Into Deep Gorge In Kinnaur, Himachal, Wave Of Mourning In Village
रिकांगपियो6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बीएसएफ के रिटायर्ड डीआईजी एससी नेगी की गहरी खाई में गिर कर मौत हो गई। फाइल फोटो
- किन्नौर के नेसंग के रहने वाले थे डीआईजी
किन्नौर के नेसंग में गहरी खाई में गिरने से बीएसएफ के रिटायर्ड डीआईजी एससी नेगी की मौत हो गई। नेगी अपने सीमावर्ती गांव नेसंग से आईटीबीपी की आखिरी पोस्ट की तरफ पैदल ही जा रहे थे। रास्ता बेहद दुर्गम था, ऐसे में पांव फिसलने से वह गहरी खाई में गिर गए। हादसा दो दिन पहले यानी मंगलवार का बताया जा रहा है। लेकिन, बेहद दुर्गम इलाका होने के चलते सूचना देरी से उनके गांव पहुंची।
जानकारी के मुताबिक, एससी नेगी के साथ कुछ स्थानीय लोगों के साथ आईटीबीपी के जवान भी थे। खाई में गिरने के बाद आईटीबीपी के जवानों ने उनका शव निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लेकिन, खाई गहरी होने के कारण जवान शव तक नहीं पहुंच पाए। खबर है कि अब शव को निकाल लिया गया और गंगटोक हेलीपैड तक लाया गया।
नेगी के शव को गुरुवार को उनके गांव नेसंग लाया जाएगा। रिटायर्ड डीआईजी की मौत की खबर से गांव में शोक की लहर है।
Source link