- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Jaya Bachchan Lauded By Taapsee Pannu, Sonam Kapoor, Farhan Akhtar, Genelia Deshmukh And Anubhav Sinha For Her Speech On Defaming Film Industry
13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सोनम कपूर ने लिखा, मैं बड़ी होकर जया बच्चन की तरह बनना चाहती हूं। (फाइल फोटो)
सांसद और एक्ट्रेस जया बच्चन ने मंगलवार सुबह बॉलीवुड को बदनाम कर रहे लोगों के खिलाफ राज्यसभा में कड़ी आपत्ति जताई, साथ ही इस मामले में सरकार से जरूरी कदम उठाने की भी मांग की। अब इस मामले को लेकर उन्हें बॉलीवुड से कई सेलेब्स का साथ मिल गया है। फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा, सोनम कपूर, तापसी पन्नू, जेनिलिया देशमुख और फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर उनका समर्थन किया है।
अनुभव सिन्हा ने जया बच्चन का समर्थन करते हुए लिखा, ‘जया जी को सादर प्रणाम भेजता हूं। जिनको पता नहीं वो देख लें। रीढ़ की हड्डी ऐसी दिखती है।’ उनकी इसी ट्वीट पर कमेंट करते हुए अन्य सेलेब्स ने भी जया बच्चन का समर्थन किया।
जया जी को सादर प्रणाम भेजता हूँ। जिनको पता नहीं वो देख लें। रीढ़ की हड्डी ऐसी दिखती है। pic.twitter.com/HUbQz8uu9t
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 15, 2020
सोनम ने लिखा- बड़ी होकर इनके जैसी बनना चाहती हूं
सोनम कपूर आहूजा ने अनुभव के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘बड़ी होकर तो इनकी तरह बनना चाहती हूं।’
तापसी बोलीं- बिल्कुल सटीक बात कही है
तापसी पन्नू ने लिखा, ‘हम हमेशा हर तरह की सामाजिक पहलों, उद्देश्यों और जागरूकता अभियानों के साथ खड़े रहे हैं। अब ये वापस देने का समय है। उन्होंने हालातों का बिल्कुल सही बयान किया है। एक बार फिर इंडस्ट्री की एक महिला ने मुंह खोला है।’
For we have always stood by the initiatives, causes and awareness campaigns. It’s time for payback. Hitting the nail on its head and how ! 👏🏼 yet again a woman from the industry spoke up 🙏🏼 #Respect https://t.co/CVz1cTlCNw
— taapsee pannu (@taapsee) September 15, 2020
फरहान ने कहा- वे हमेशा खड़ी होती हैं
फरहान अख्तर ने लिखा, ‘आदर, वे उस वक्त हमेशा खड़ी होती हैं, जब ये मायने रखता है।’
जिनिलिया देशमुख ने भी दिया साथ
इंडस्ट्री को गटर कहने पर जताई आपत्ति
इससे पहले मंगलवार सुबह जया बच्चन ने राज्यसभा में किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री से दौलत और शोहरत कमाई, वे ही इसे गटर बता रहे हैं। मैं इससे बिल्कुल सहमत नहीं हूं। मुझे उम्मीद है कि सरकार ऐसे लोगों से कहे कि वे इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करें। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग हैं जो सबसे ज्यादा टैक्स भरते हैं, इसके बावजूद उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।’
सरकार से इंडस्ट्री के लिए मांगी मदद
‘सरकार को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के साथ खड़े रहना चाहिए। क्योंकि ये इंडस्ट्री हमेशा सरकार की मदद के लिए आगे आती है, सरकार जो भी अच्छे काम करती है, इंडस्ट्री के लोग इस बारे में बात करते हैं, उनकी मदद करते हैं। अगर कोई राष्ट्रीय आपदा आती है तो ये लोग आकर पैसा देता हैं, अपनी सेवाएं देते हैं। ये बहुत बहुत जरूरी है कि सरकार इस इंडस्ट्री की मदद करे और इसकी हत्या ना करें।’
जिस थाली में खा रहे उसी में छेद कर रहे
आगे रवि किशन पर निशाना साधकर उन्होंने कहा, ‘सिर्फ चुनिंदा लोगों की वजह से आप इस इंडस्ट्री की छवि को धूमिल नहीं कर सकते। कल मुझे बहुत शर्मिंदगी हुई जब लोकसभा में हमारे एक सदस्य ने जो कि खुद भी फिल्म इंडस्ट्री से है, उन्होंने इंडस्ट्री के खिलाफ बातें की। ये शर्मनाक है। जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद करते हैं। गलत बात है। इंडस्ट्री को सरकार से सुरक्षा और समर्थन की जरूरत है।’
कंगना ने बॉलीवुड को कहा था गटर
इससे पहले 26 अगस्त की शाम को किए एक ट्वीट में कंगना ने बॉलीवुड को गटर बताया था और प्रधानमंत्री से इसे साफ करने की गुहार लगाई थी। अपने ट्वीट में कंगना ने लिखा था, ‘अगर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बॉलीवुड में घुसता है, कई ए लिस्टर्स सलाखों के पीछे होंगे। अगर खून की जांच की जाती है तो कई चौंकाने वाले खुलासे भी सामने आएंगे। उम्मीद है प्रधानमंत्री कार्यालय स्वच्छ भारत मिशन के तहत उस गटर को भी साफ करेंगे जिसे बॉलीवुड कहा जाता है।’
0