शिमला19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

हिमाचल के जनजातीय क्षेत्र पूह से संबंध रखने वाले पी दाेर्जे ग्यांबा को केंद्र सरकार ने सेंटर वाटर कमीशन के मुख्य अभियंता बनाया है। ग्यांबा शिमला में सेंटर वाटर कमीशन के निदेशक पद पर रह चुके हैं। अपने इस कार्यकाल के दाैरान उन्हाेंने सिंचाई की कई महत्वपूर्ण परियाेजनाओं काे पूरा करवाने में अपना महत्वपूर्ण याेगदान दिया है। इसमें शाहनहर प्राेजेक्ट, सिद्धाता, चंगर, बाग्गी सिंचाई परियाेजना शामिल हैं। उनका शाह नहर प्राेजेक्ट काे लेकर पंजाब और राज्य सरकार के बीच उपजे विवाद काे भी दूर करने में भी अहम योगदान हैै। ग्यांबा नेे बाढ़ से हुए नुकसान का ऑन द स्पाॅट जायजा लेने में हिमाचल काे राहत दिलावाई है। दाेर्जे पीएमओ कार्यालय के भी सदस्य रह चुके हैं। माैजूदा समय में दाेर्जे वाटर प्लानिंग और प्राेजेक्ट विंग के साथ जुड़े हुए हैं।
दावा-प्रदेश में सिंचाई से जुड़े प्रोजेक्टों को करवाएंगे पूरा
हिमाचल में 2000 में सतलुज में पारछू के कारण आई बाढ़ के दाैरान ग्यांबा ने केंद्र और राज्य सरकार के साथ समन्वयय की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दाेर्जे का स्वां नदी तटीकरण प्राेजेक्ट काे लाने और उसे पूरा करवाने में भी अहम योगदान है। दाेर्जे ने बताया कि प्रदेश में सिंचाई से जुड़े प्राेजेक्टाें और बाढ़ नियंत्रण से जुड़े कार्याें काे पूरा करवाने में अपना पूरा योगदान देंगे।
Source link