शिमला8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

दलित शोषण मुक्ति मंच ने मांगाें काे लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। मंच ने पंचायत भवन से विधानसभा तक रैली निकाली और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विधानसभा के बाहर प्रदर्शन में नेताओं ने संबाेधन किया और सरकार पर आराेप लगाए गए कि सरकार लगातार दलिताें पर अत्याचार कर रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर काे एक 14 सूत्रीय मांग पत्र साैंपा, जिसमें मांगाें काे जल्द से जल्द पूरा करने की मांग उठाई।
मांग पत्र में एसी, एसटी के लिए सभी प्रकार की नाैकरियों में आरक्षण समेत कई मांगें हैं। इस मौके पर मंच के संयाेजक जगत राम और सह संयाेजक आशीष कुमार ने कहा कि नेरवा में सत्या देवी की पेंशन बहाल की जाए। कुमारसैन में मीनाक्षी देवी के बिलों का भुगतान किया जाए। राम कुमार दलित भी मौजूद थे।
0
Source link