शिमलाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

हिमाचल मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा है कि वे संसद के मॉनसून सत्र में कंगना मामले को उठाऐंगे। फाइल फोटो
- महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने की अपील राष्ट्रपति से की जाएगी
- कंगना पर अभद्र टिप्पणी करने पर भाजपा ने शिमला में संजय राउत के खिलाफ शिकायत की
फिल्म स्टार कंगना रणौत और महाराष्ट्र सरकार के सीएम उद्भव ठाकरे के बीच उठे विवाद के बाद अब मामला तुल पकड़ रहा है। इस विवाद को लेकर जिस तरह से महाराष्ट्र सरकार ने कंगना के मुंबई वाले ऑफिस को तहस नहस किया है उससे अब विवाद बढ़ गया है। इस विवाद को लेकर हिमाचल प्रदेश व देश के कई हिस्सों में रोष प्रदर्शन हो रहे है, वहीं अब यह मामला संसद के मानसून सत्र में भी गर्माएगा।
मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा है कि सोमवार से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र में वे कंगना के इस मामले को उठाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से महाराष्ट्र सरकार काम कर रही है उससे लोग परेशान है। उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रपति से भी मुलाकात करके महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने के लिए कहेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल की बेटी कंगना ने महाराष्ट्र में सुशांत मौत के मामले में आवाज बुलंद की है और फिल्मी दुनिया में हो रहे शोषण को उजागर किया है।
भाजपा ने शिमला में संजय राउत के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत
भाजपा की ओर से महाराष्ट्र के नेता संजय राउत की ओर से कंगना के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर शिमला के एसपी को एक शिकायत दी गई है। भाजपा नेताओं का कहना है कि जिस तरह से संजय राउत ने हिमाचल की बेटी कंगना के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है उसे लेकर मामला दर्ज किया जाए।
0
Source link