शिमला6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

नयनादेवी में मंदिर न्यास के लंगर में व्यवस्थाओं का जायजा लेती टीम।
लोगों की सेहत से खिलवाड़ पर लगाम लगाने के लिए बिलासपुर जिला में खाद्य पदार्थों की दुकानों पर पैनी नजर रखने वाले स्वास्थ्य महकमे के फूड एंड सेफ्टी विंग ने शनिवार को नयनादेवी क्षेत्र का दौरा किया। प्रसिद्ध शक्तिपीठ नयनादेवी में मंदिर न्यास के लंगर में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद टीम ने ग्वालथाई इंडस्ट्रियल एरिया में फ्लोर मिल तथा हिमाचल व पंजाब की सीमा पर भाखड़ा में दुकानों का निरीक्षण भी किया। कुछ स्थानों पर कमियां पाए जाने पर टीम ने संबंधित व्यवसायियों को उनमें सुधार के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के फूड एंड सेफ्टी विंग के सहायक आयुक्त महेश कश्यप की अगुवाई में शनिवार को नयनादेवी पहुंची टीम ने मंदिर न्यास के लंगर का निरीक्षण किया। महेश कश्यप ने बताया कि शुरुआती दौर में सभी को कमियां सुधारने के लिए कहा जा रहा है। इसके बावजूद यदि आने वाले समय में कोई कमी पाई गई तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत जुर्माने व कैद का प्रावधान है।
0
Source link