शिमला5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शिमला जिले में हुए सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई।
- गुरुवार देर रात को हुए हादसे की जानकारी आज लाेगों को लगी
- हादसे में मारे गए चार युवकों में एक किन्नौर का और तीन सोलन के है
गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक कार शिमला के कसुम्मटी के गांव गया में 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। रात होने के चलते इस घटना का पता नहीं लगा। शुक्रवार को इस घटना का पता चला। इस हादसे में चार लोग मारे गए है। मारे गए लोगों में एक किन्नौर का और तीन सोलन के रहने वाले बताए जा रहे है।
कार सवार ये युवक साधूपुल के पास एक रिजॉर्ट में रुकने के लिए आए थे। लेकिन रिजॉर्ट पहुंचने से पहले ही ये एक गहरे नाले में गिर गए जिससे चारों युवकों की मौत हो गई। कार सवार कंडाघाट से वाया साधूपुल से कनेची की ओर जा रहे थे, जो गांव गया के पास सड़क से फिसल कर 200 मीटर गहरे नाले में गिर गई।
हादसे में मारे गए युवकों की पहचान अमन नेगी 32 साल, तेजिंद्र नेगी 28 साल,साहिल कंवर 28 साल और विप्लव ठाकुर 33 साल के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक जिस रिजॉर्ट में रूकने के लिए आ रहे थे उसके मालिक के साथ इनकी आखिरी बातचीत रात 11.30 पर हुई थी। पुलिस इस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
0
Source link