- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Bollywood Celebs Also Congratulated Prime Minister Narendra Modi On His Birthday, Kangana Said We Are Very Lucky To Have A Prime Minister Like You.
10 घंटे पहले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स की ओर से भी उन्हें ढेर सारी बधाईयां मिल रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री से लता मंगेशकर, रजनीकांत, आमिर खान, अजय देवगन, सलमान खान, संजय दत्त, अनिल कपूर, शिल्पा शेट्टी, सुभाष घई, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख समेत अन्य कई कलाकारों ने भी उन्हें बर्थडे विश किया है।
अनुपम खेर ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। प्रभु आपको लंबी एवं स्वास्थ्य आयु प्रदान करे। यही मेरी भगवान से प्रार्थना है। जय हिंद।’ वरुण धवन ने लिखा कि युवाओं को आपसे बहुत प्यार और उम्मीदें हैं।
शिल्पा शेट्टी ने लिखा- आपको मेरा साष्टांग दंडवत प्रणाम
पीएम को बधाई देते हुए शिल्पा ने लिखा, ‘हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 70वें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आपके लिए ज्यादा ताकत, ढेर सारी खुशियां, सकारात्मकता और इन सबके ऊपर अच्छे स्वास्थ्य की कामना। आपको और शक्ति मिले सर। आपको मेरा साष्टांग दंडवत प्रणाम।’
Wishing our Hon’ble Prime Minister @narendramodi ji a very Happy 70th Birthday. Wishing you more strength, happiness, positivity and great health above all. More power to you Sir!💪
Aapko mera Saashtaang Dandvat Pranaam! 🙏🙏 pic.twitter.com/HJIWrn8cvX— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) September 17, 2020
आमिर खान ने स्वास्थ्य और खुशियों की दुआ मांगी
Hon PM @narendramodi ji namaskar 🙏
Wishing you many happy returns of the day. May good health and happiness always be with you.
With Respect & Regards 🙏
Aamir.
— Aamir Khan (@aamir_khan) September 17, 2020
रजनीकांत बोले आपके लिए शक्ति की कामना
सुपरस्टार रजनीकांत ने लिखा, ‘आदरणीय प्रिय नरेंद्र मोदी जी, इस मुश्किल समय के दौरान आपके अंदर मौजूद सख्त आदमी के लिए और अधिक शक्ति की कामना। जन्मदिन की शुभकामनाएं।’
Respected dear @narendramodi ji,
Wishing the tough man in you more strength during these tough times. Happy birthday.— Rajinikanth (@rajinikanth) September 17, 2020
सलमान खान ने भी जन्मदिन की बधाई
अजय देवगन बोले- 70वें जन्मदिन की बधाई
संजय दत्त ने भी अच्छे स्वास्थ्य की कामना की
Wishing our Hon. Prime Minister @narendramodi Ji a very Happy Birthday. May God bless you with good health and happiness.
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) September 17, 2020
अनिल कपूर बोले- आप जो भी करते हैं देशहित में करते हैं
अनिल कपूर ने लिखा, ‘हमारे माननीय पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। वे जो कुछ भी करते हैं, उसमें वे देश के हित और उसके लोगों के हित के बारे में सर्वश्रेष्ठ सोचते हैं। अभी और हमेशा आपकी सेवा के लिए धन्यवाद मोदीजी।’
अदनान सामी ने भी खुशियों की दुआएं मांगी
वरुण धवन बोले- युवाओं को आपसे काफी उम्मीद है
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ |
आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों, हमारी ईश्वर से यही प्रार्थना है| इस देश के युवाओं को आपसे बहुत प्यार है और उन्हें आपसे काफी उम्मीद है |@narendramodi @PMOIndia pic.twitter.com/vPVKqaYhaI— VarunDhawan (@Varun_dvn) September 17, 2020
दिव्या दत्ता बोलीं- जन्मदिन की बधाई
Many happy returns of the day to our honourable PM shri @narendramodi ji. Wishing you good health and happiness always.. regards🙏🏻🙏🏻
— Divya Dutta (@divyadutta25) September 17, 2020
उर्मिला मातोंडकर ने भी विश किया
कंगना बोलीं- आपको अनफेयरली ट्रीट किया जाता है
कंगना ने पीएम के लिए पोस्ट किए अपने वीडियो में कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्रीजी आपको जन्मदिवस की बहुत बहुत बधाई। मुझे कभी आपसे बात करने का मौका नहीं मिला। लेकिन मैं आपसे कहना चाहती हूं कि ये देश आपको बहुत सराहता है। मुझे पता है कैसी बहुत सारी आवाजें हैं, बहुस सारा शोर है। यहां पर जितना अनफेयरली आपको ट्रीट किया जाता है, शायद ही किसी को इतनी गंदी बातें कही जाती हैं, इतना अपमान किया जाता है।’
‘खासकर किसी प्रधानमंत्री को शायद ही कोई इतने अभद्र शब्द और इतनी गलत बातें बोलता होगा। मगर आप जानते हैं कि वो बहुत कम लोग हैं। वो सिर्फ एक प्रोपेगैंडा है। जो साधारण भारतीय आपके लिए महसूस करता है वो जब मैं देखती हूं तो मुझे नहीं लगता कि इतना सम्मान, इतनी भक्ति, इतना प्रेम किसी और प्रधानमंत्री को इससे पहले मिला है।’
‘बस मैं यही कहना चाहती हूं कि वो करोड़ों भारतीय जो सोशल मीडिया में नहीं हैं, जिनकी आवाजें शायद आप तक नहीं पहुंच पाती हैं, मैं यही कहना चाहती हूं कि वो सब आज प्रार्थना कर रहे हैं आपकी लंबी उम्र की। और हम बहुत ही भाग्यशाली हैं कि हमें आप जैसे प्रधानमंत्री मिले हैं। जय हिंद।’
अनुपम खेर बोले- आपको अगले कई सालों तक पीएम रहना है
अनुपम खेर बोले- ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भगवान आपको लंबी आयु दे और स्वस्थ रखे। ताकि आप इसी तरह से देश का नेतृत्व कर सकें। आपको ना केवल भारत के करोड़ों लोग प्यार करते हैं, बल्कि विदेश में भी जितने भारतीय रह रहे हैं वो आपको बहुत प्यार करते हैं। आपका आदर-सम्मान करते हैं। हां कुछ ऐसी भटकी हुई आत्माएं भी हैं, जो अपने आप से परेशान हैं तो वो आपके बारे में भी कभी-कभी ऊटपटांग बातें करते हैं मगर आपने बड़े प्यार से उनको भी बड़े धैर्य से सिखाया है कि जवाब देना भी जरूरी है, कभी कभी उनको इग्नोर करना भी जरूरी है। तो हमें भी वो सीखने को मिला है। मैं बाहर जहां कहीं भी जाता हूं तो मुझे इस बात का बहुत गौरव होता है कि हमारे प्रधानमंत्री आप हैं।’
आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी।जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ!! प्रभु आपको लंबी एवं स्वास्थ्य आयु प्रदान करे!! यही मेरी भगवान से प्रार्थना है!! Happy birthday Prime Minister #NarendraModiJi. May God grant you long & healthy life!! Jai Hind !! 🙏🌺🇮🇳 #HappyBirthdayPMModi pic.twitter.com/8GZVXE7pug
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 17, 2020
अनुपम की मां दुलारी ने भी बधाई दी
अनुपम खेर की मां दुलारी देवी ने भी पीएम को बधाई दी। उनका वीडियो मैसेज शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, ‘माता जी का फ़ोन आया ग़ुस्से में और बोली,”तूने मेरा वीडियो क्यों नहीं बनाया? मोदी जी का बर्थडे हैं आज।” तो यह है दुलारी जी की शुभकामनाएँ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए। मोदी साब !! जुग जुग जियो। जय हो।’ वीडियो में दुलारी ने कहा, ‘ऐसा ही काम करते रहो, जो संसार बहुत खुश है आपके ऊपर। दुनिया इनको दुआ देती हैं।’
माता जी का फ़ोन आया ग़ुस्से में और बोली,”तूने मेरा वीडियो क्यों नहीं बनाया? मोदी जी का बर्थडे हैं आज।” तो यह है दुलारी जी की शुभकामनाएँ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए। मोदी साब !! जुग जुग जियो। जय हो। 🙏🤓😎 @narendramodi #DulariRocks pic.twitter.com/Mhcl029vtV
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 17, 2020
लता मंगेशकर ने दीर्घायु होने की कामना की
नमस्कार आदरणीय नरेंद्रभाई,आपको जन्मदिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएँ. ईश्वर आपको सदैव यशस्वी करें,आप दीर्घायु हो यही मेरी मंगलकामना. @narendramodi
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) September 17, 2020
मोहनलाल ने भी दी बधाई
मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल ने भी ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाईयां। आपके लिए अगले कई सालों तक खुशहाली और स्वास्थ्य की कामना।’
सुभाष घई ने मोदी को विजन और मिशन वाले लीडर बताया
डायरेक्टर सुभाष घई ने मोदी को बधाई देते हुए लिखा, ‘एक नेता-एक प्रधानमंत्री जिनके पास एक दृष्टिकोण और एक मिशन है। जिसने ना केवल अपने राष्ट्र को विकसित करने का बल्कि विभिन्न योजनाओं के जरिए भारत को बदलकर 21वीं सदी के लिए उसके पुनर्निमाण करने का संकल्प लिया है।’
करण जौहर ने भी पीएम को भेजा संदेश
Happy Birthday honorable PM @narendramodi ji! It has been my good fortune to discuss love for movies and the impact of our cinema on the global footprint with you. Your graciousness, warmth & understanding has always served as a guiding light! Wishing you health and happiness!
— Karan Johar (@karanjohar) September 17, 2020
रितेश देशमुख ने भी ट्वीट कर बधाई दी
अभिषेक बच्चन ने भी बधाई दी
Wishing a very Happy Birthday to our respected Honourable Prime Minister Shri @narendramodi ji. 🙏🏽
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) September 17, 2020
फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी ट्वीट किया
सुनील शेट्टी ने भी किया विश