- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Aditya Paudwal Passed Away Due To Kidney Failure At The Age Of 35, Pankaj Udas, Armaan Malik To Shankar Mahadevan Expressed Grief
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पॉपुलर प्लेबैक सिंगर अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल अब इस दुनिया में नहीं हैं। म्यूजिक कम्पोजर आदित्य कई दिनों से अस्पताल में भर्ती अपना इलाज करवा रहे थे इसी बीच किडनी फेल होने के कारण शनिवार सुबह उनका निधन हो गया। महज 35 साल के एक यंग टैलेंट को खोकर इंडस्ट्री सदमे में है।
ये खबर सुनकर सदमे में हूंः शंकर महादेवन
शंकर महादेवन ने कम्पोजर आदित्य पौडवाल के साथ कई सारे गाने बनाए हैं। मौत के कुछ दिनों पहले भी आदित्य ने शंकर के लिए एक गाना प्रोग्राम किया था। आदित्य की मौत की खबर सुनकर शंकर ने शोक जताते हुए लिखा, ‘यह खबर सुनकर सदमे में हूं कि प्यारे आदित्य पौडवाल अब हमारे बीच नहीं हैं। मुझे यकीन नहीं हो रहा। वह बेहतरीन म्यूजिशियन और अच्छे इंसान थे। दो दिन पहले ही मैंने एक गाना गाया है जो आदित्य ने खूबसूरत तरीके से प्रोग्राम किया था। मैं भरोसा नहीं कर पा रहा हूं कि वे अब नहीं रहे। लव यू ब्रदर। मिस यू’।
डेब्यू के दौरान हुई थी आदित्य से मुलाकातः अरमान मलिक
अरमान मलिक ने आदित्य की मौत की खबर सुनकर लिखा, ‘मैं वाकई सदमे में हूं। एक बेहद टैलेंटेड आत्मा आज हमें छोड़ गई। मुझे अच्छी तरह याद है कि मैं साल 2014 में आपके स्टूडियो आया था अपना डेब्यू एलबम प्ले करवाने के लिए। इस खबर को झेल नहीं पा रहा हूं। आपकी आत्मा को शांति मिले। आपको बहुत याद किया जाएगा प्यारे भाई। कोई शब्द नहीं हैं’।
I’m really in shock right now. An extremely talented soul has left all of us. I vividly remember I first met you in 2014 at your studio to play you my debut album. Really can’t grasp this news.
Rest in peace #AdityaPaudwal you will be dearly missed brother.. have no words 💔
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) September 12, 2020
उनका एनर्जेटिक चेहरा भूल नहीं पाऊंगाः पंकज उदास
सीनियर सिंगर पंकज उदास भी आदित्य पौडवाल के निधन की खबर सुनकर सदमे में हैं। उन्होंने आदित्य की तस्वीर शेयर करते हुए भावुक नोट में लिखा, ‘अचानक आदित्य की मौत की खबर सुनकर सदमे में हूं। हम कभी उसके चमकते और एनर्जेटिक चेहरे को भूल नहीं पाएंगे। भगवान उन्हें शांति दे और उनके परिवार को असामयिक मौत को कहने की ताकत दे। हमारा संवेदना परिवार के साथ है’।
Shocked to learn about sudden passing of dear Aditya Paudwal
We will never forget the image of his energetic and bright face. May God grant him eternal rest and the family the strength to bear his untimely passing. our deepest condolences to the family pic.twitter.com/xzwFuia8HO— Pankaj Udhas (@Pankajkudhas) September 12, 2020
बहुत टैलेंटेड इंसान थेः हर्षदीप कौर
सिंगर हर्षदीप कौर ने इस खबर पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ‘बहुत ही बुरी खबर है। वो वाकई एक टैलेंटेड और स्वीट इंसान था। उनकी आत्मा को शांति मिले’।
0