आप यह तो जानते हि है कि पाँचों उँगलियाँ बराबर
नहीं होती इसी तरह बच्चे भी ऐक जैसे नहीं होते
I
अब आप बोलेंगे कि यह तो हमें भी पता है के
ऐक जैसे नहीं होते इस में नयी बात क्या है तो मैं आपको यह बता दूं के मैं बच्चों की
शिक्षा को लेकर बात कर रहा हूँ
आज देखा जाता है कि बहोत सें parents अपने बच्चों को जबरदस्ती पढ़ने के लिय
बोलते है अब आप बोलेंगे कि क्या अब अपने बच्चों को पढ़ने के लिय भी ना बोलें पह्ले
से ही बच्चे पढ़ते नहीं है
और आजकल तो competition भी बहोत ज्यादा है पढ़ेगा नहीं तो अच्छी
जॉब कैसे मिलेगी ???
जी हाँ मैं आपसे बिलकुल
सहमत हूँ अगर बच्चे पढ़ेंगे नहीं तो उन्हें जॉब नहीं मिलेगी परन्तु आप अपने बच्चे को
अच्छी जॉब पर लगे रहना हि क्यो देखना चाहते है
यकीन मानिये अगर आपका बच्चा पढ़ने में अच्छा नहीं है फिर भी वो दुनियाँ में आपका name रोशन कर सकता है अब आप बोलेंगे ऐसा थोड़ा ना होता है तो मैं आपको बता दूं दुनियाँ में बहोत से लोग ऐसे भी है जो ज्यादा पढ़ें लिखे नहीं है परन्तु फिर भी अपनी जिंदगी में जॉब करने वाले पढ़ें लिखे से ज्यादा successful है क्यूँकि उन्होने अपनी जिंदगी मैं अपने interest को अपने passion को follow किया है . बहोत बडे बडे क्रिकेटर्स एक्टर्स musician अपनी जिंदगी मैं ज्यादा पढ़ें लिखे नहीं होते परन्तु successful ज़रुर होते है
हो सकता है के बच्चा पढ़ाई में अच्छा ना हो लेकिन इसका मतलाब येह तो नहीं की वो दुनीया के किसी भी काम के लायक नहीं है। हो सकता है शर्मा जी का लड्डू पढाई में अच्छा हो और आप का बच्चा पढाई मे अच्छा ना हो लेकिन कहि यतो आप का बच्चा शर्मा जी के लडके से किसी चिज में आगे होगा जहाँ शर्मा जी का लडका उसे कभी भी पीछे नहीं छोड़ सकता आपको अपने बच्चे में वही चीज का पता करना है जब आपका बच्चा छोटा हो और वही काम करने के लिय उसे प्रेरित करना चहिये Iअगर आपका बच्चा अच्छा क्रिकेटर बनना चाहता है तो उसे अच्छा क्रिकेटर बनने में उसकी मदद करें अगर आपका बच्चा अच्छा ऐक्टर बनना चाहता है तो उसे अच्छा एक्टर बनने में उसकी मदद करो अगर आपका बच्चा सिंगर बनना चाहता हूं तो उसे अच्छा सिंगर बनने में उसकी मदद करें
3 thoughts on “Apne bachon ko zabrdasti padne ke liye na bolen vrna ho sakta hai unke sath aisa ??????”