Instgram reels के बारे में बात करेंगे और कुछ ऐसे सवालों का जवाब देंगे जो आपके मन में होंगे | जैसे कि Insta reels क्या है| इसे किस तरह से Download करें| या instagram पर reels कैसे add करें | Instgram पर reels का option कहां मिलेगा | Insta पर reels Video kaise bnayen.
Instagram New Update reels
आपको पता होगा Instgram में एक नया update आया है | Instgram का यह update में भी कुछ खास update नहीं होता अगर इसमें reels add नहीं किया जाता | इस बार Instagram के update में कुछ ऐसा है जो इंस्टाग्राम चलाने वालों के ही नहीं बल्कि Tik Tok चलाने वालों के भी कान खड़े कर दिए हैं | इसका नाम है Reels आप इसे Insta Reels भी कह सकते हैं|
Reels क्या है कैसे काम करता है इसके बारे में मैं आपको बाद में बताऊंगा|
India में Tik Tok Ban होने के बाद Tik Tok Users को Tik Tok जैसी अच्छी Application नहीं मिल रही थी| जिसके चलते भी हो सकता है Instagram ने यह update निकाला हो| Instagram का यह update Tik Tok users को अपने प्लेटफार्म पर आकर्षित करने में कामयाब होगा या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा|
Insta का यह Update अभी रोल आउट हो रहा है तो कुछ ही लोगों को reels का option फोन में देखने को मिला है धीरे-धीरे सभी के पास आ जाएगा |
What is reels on Instagram
Reels Insta का एक नया Update है जिसमें आप Tik Tok की तरह Video बना सकते हैं | इसमें आपको Tik Tok की तरह सारे Option मिल जाएंगे| इसमें कोई डायलॉग के ऊपर वीडियो नहीं बना सकते हो सकता है जल्दी ही Instagram यह Option भी अपने users को provide करें|
How to download reels on instagram
बहुत सारे लोगों ने Reels by instagram के बारे में सुना और उसे डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन उन्हें यह कहीं पर भी नहीं मिल रहा नाही play store पर और ना ही Web Search में |
अगर आप भी Reels app को अपने फोन में देखना चाहते हैं तो नीचे वाले Topic को पढ़िए
Instagram reels apk download
Instgram ने Reels name का कोई भी एप्लीकेशन नहीं बनाया है इसलिए आप इसे Download नहीं कर सकते | अब आप सोच रहे होंगे कि अगर इसे Download नहीं कर सकते तो हम इसे अपने फोन में कैसे Use करेंगे| और कैसे Tik Tok की तरह वीडियो बनाएंगे|
आप चिंता मत कीजिए मैं आपको बताऊंगा कि आप Reels को कैसे अपने Instgram पर add कर सकते हैं | जानने के लिए नीचे पढ़ें|
How to add reels in Instagram
आपको Instagram पे Insta Reels add ज्यादा कुछ नहीं करना होगा| आपको सिर्फ इतना करना होगा की जो आपका Instgram है उसे update कर ले|
Application को update करने के बाद reels का option आपको आपके instagram में दिखने लगेगा | आपने Instgram Application को Update कर लिया है उसके बावजूद आपको reels का option नहीं मिल रहा है तो नीचे वाले topic को पढ़ें|
Where to find reels on Instagram
अगर आपको reels का option नहीं मिल रहा है तो चिंता मत कीजिए मैं आपको बताऊंगा कि यह option आपको कहां पर मिलेगा| आपको सिर्फ इतना करना है कि नीचे दिए गए steps को follow करें |
- Start Your Instagram
- Click on the top Corner of your screen where camera is present
- And Hurre You find reels option.
Instagram reels hashtag
Insta reels hashtags के बारे में बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं मैं आपको बता दूं कि जो Hashtags आप Insta पर use करते हैं वही HashTags आप reels में भी use कर सकते हैं|
जितना उस Hashtag का volume होगा उतना ही आप का बनाया हुआ Video viral होगा|