- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Shouted Slogans And Effigies Of Social Organizations, Uddhav Thackeray And Sanjay Raut In Favor Of Kangana
कुल्लू3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हिमाचल की रहने वाले कंगना रणौत के पक्ष में सामाजिक संगठन सामने आ रहे है और महाराष्ट्र सरकार के उद्भव ठाकरे और संजय राऊत के पुतले जला रहे है। फोटो गौरीशंकर
जिला मुख्यालय कुल्लू में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग कंगना रनोट के पक्ष में उतर आए हैं। लोगों के चेहरों पर पूरी तरह से गुस्सा झलक रहा है और वे नारेबाजी की। सामाजिक संगठनों के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के नेता भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए।

कुल्लू में लोगों ने महाराष्ट्र सरकार को घेरा और कंगना के पक्ष में नारेबाजी की
कुल्लू के ढालपुर चौक में इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उद्धव ठाकरे और संजय राऊत का पुतला फूंका। इस दौरान सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और भाजपा नेताओं की आक्रामक तेवर दिखाई दिए नेताओं ने इस दौरान महाराष्ट्र की उद्धव सरकार के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी को भी इस मसले पर घेरा।

कुल्लू में विभिन्न सामाजिक संगठन कंगना के पक्ष में आए
प्रदर्शन के दौरान पूर्व सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह ने कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ जो उद्धव सरकार सलूक कर रही है, वह गलत है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कंगना रनौत का घर और कार्यालय तोड़ा गया वह गलत तरीके से तोड़ा गया है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला
अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने कहा कि कंगना के पक्ष में पूरे हिमाचल प्रदेश में जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं और सामाजिक संगठन उनके पक्ष में सड़कों पर उतरे हैं। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय कुल्लू में भी सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन किया है और उद्धव ठाकरे और संजय राऊत जैसे तानाशाह नेताओं के पुतले फूंके हैं।
0
Source link